सुपौल। त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के पतरघट्टी वार्ड नम्बर 5 में रविवार की दोपहर एक नाबालिग लड़की की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि मोहम्मद रईस का 17 वर्षीय पुत्री सजदा प्रवीण चक्कर खाकर आंगन में गिर पड़ी जिसके बाद परिजन उसे त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल ईलाज के लिए ले गए जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक उमेश कुमार ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने बताया कि परिजन मृत अवस्था में इसे लेकर अस्पताल आए थे। मृतका के गले में निशान पाए गए हैं आत्महत्या जैसा प्रतीत हो रहा है परिजन मृतका को अस्पताल से लेकर वापस घर चले गए। थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि घटना की जनकारी नहीं मिली है। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।
त्रिवेणीगंज : चक्कर खाकर आंगन में गिरी युवती, अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने घोषित किया मृत
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं