सुपौल। अनुमंडलीय अस्पताल निर्मली परिसर में एएनएम कर्मियों ने बायोमट्रिक उपस्थिति व्यवस्था रद्द करने, समान काम के बदले समान वेतन लागू करने, वेतनमान में वृद्धि सहित अन्य मांगों के समर्थन में सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। इससे जिले में टीकाकरण का काम प्रभावित हो गया है। विभिन्न अस्पतालों में एएनएम के हड़ताल के कारण ओपीडी पर भी प्रभाव पड़ता देखने को मिल रहा है। अनुमंडलीय अस्पताल निर्मली में अनिश्चितकालीन हड़ताल के दौरान एएनएम कर्मियों ने बताया कि फेस एटेंडेंस व्यवस्था लागू होने के कारण भारी दिक्कत हो रही है। सुबह 09 बजे से शाम 05 बजे के बीच में 03 अलग-अलग बार फेस अटेंडेंस संभव नहीं है। बावजूद ऐसी व्यवस्था लागू कर दी गई है। जब तक फेस अटेंडेंस व्यवस्था रद्द नहीं होगी तब तक सभी एनएचएम कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे। बताया जा रहा है एनएचएम कर्मियों में एएनएम, जीएनएम और सीएचओ शामिल हैं। लेकिन अनिश्चितकालीन हड़ताल में एएनएम हड़ताल पर हैं। मौके पर एएनएम विभा रानी, प्रियंका कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, रंभा कुमारी व अन्य मौजूद थे।
निर्मली : बायोमट्रिक उपस्थिति व्यवस्था रद्द करने की मांग को लेकर एएनएम का अनिश्चितिकालीन हड़ताल प्रारंभ
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं