Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

त्रिवेणीगंज : धूमधाम से मनाया जायेगा स्‍वतंत्रता दिवस समारोह, सफलता को लेकर हुई बैठक



सुपौल। स्वंतत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाने को लेकर मंगलवार को त्रिवेणीगंज अनुमंडल कार्यालय स्थित एसडीएम वेश्म में पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों व गणमान्य समेत स्कूल संचालकों की बैठक आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी शंभूनाथ ने की। बैठक में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह, प्रभातफेरी, झांकी सहित झंडोत्तोलन आदि को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में झंडोतोलन का समय निर्धारित किया गया। साथ ही मुख्य समारोह अनूपलाल यादव महाविद्यालय प्रांगण में आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इससे पहले सुबह स्कूली बच्चों के द्वारा प्रभातफेरी कार्यक्रम का आयोजन होगा। छोटे बच्चों को प्रभातफेरी में शामिल नहीं रहने के लिए एसडीएम ने स्कूल संचालकों को निर्देशित किया। वहीं इस बार बारिश की मौसम को देखते हुए झांकी नहीं निकालने की बात कहीं। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिनव भारती, बाल विकास पदाधिकारी रजनी गुप्ता, एमओ शुभम कुमार, संतोष कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी अरविंद कुमार रवि, प्रखंड प्रमुख काजल कुमारी, आशिया देवी, सज्जन कुमार संत, सौरभ सुमन आदि मौजूद थे। 

कोई टिप्पणी नहीं