सुपौल। लायंस क्लब सुपौल ने वर्ष 2024-25 के लिए अपने नये कार्यकारी कमेटी का गठन किया गया है। नई कमेटी में अध्यक्ष भरत कुमार झा बनाये गये। जबकि वाइस प्रेसिडेंट डॉ विकास कुमार एवं डॉ विनय कुमार, सचिव की ज़िम्मेदारी डॉ आर के यादव, उप सचिव डॉ प्रदीप शर्मा एवं डॉ आलोक बनाये गये। कैशियर के रूप में राजेश मोहनका व कार्यकारिणी सदस्य के रूप में सरवन मोहनका, अनुनय ठाकुर, अजय कुमार यादव, श्रीराम, रौशन आनंद, अभय श्रीवास्तव, आदिल अंजुम एवं मुकेश मोहनका बनाये गये। परामर्श समिति में डॉ ओपी अमन, सूरज एवं सुजय मुखर्जी तथा संस्था के अभिभावक के रूप में तपेश्वर मिश्र एवं बैद्यनाथ चौधरी रहेंगे।
संस्था के नवनिर्वाचित सचिव डॉ आरके यादव ने कहा कि हमारी संस्था पूर्ण रूप से सेवा भाव से विभिन्न सेवा कार्य करती है। उन्होंने कहा कि पूर्व में किए गए संस्था द्वारा सेवा कार्य के दायरा को हमलोग़ और भी बढ़ायेंगे और इसमें सेवा भावना रखने वाले नये नये लोगों से सहयोग भी लिया जायेगा। अध्यक्ष भरत कुमार झा ने दोबारा अध्यक्ष के रूप में चुने जाने के लिए सदस्यों को धन्यवाद दिया साथ उन्होंने कहा कि पिछले कार्यकाल के अपने अधूरे कार्यों को आगे बढ़ाते हुए सेवा कार्य का नवकीर्तिमान स्थापित करने की बात कही। बैठक को सर्वप्रथम लायंस क्लब सुपौल के पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान में लायंस इंटरनेशनल के रिज़िनल चेयरपर्सन धर्मेन्द्र सिंह पप्पू ने सभी सदस्यों को स्वागत करते हुए नये कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों को बधाई दिया साथ ही नवयुवक सदस्यों से नेतृत्व गुण सीखने के लिए आगे आने का भी आग्रह किया।

कोई टिप्पणी नहीं