सुपौल। डीएम के निर्देश के आलोक में प्रखंड क्षेत्र के 12 पंचायतो में 31 जुलाई तक जन वितरण प्रणाली केंद्र पर आयुष्मान भारत के तहत कैंप आयोजित कर आयुष्मान कार्ड बनाने का निर्देश दिया गया है। बीडीओ अच्युतानंद ने बताया कि 12 पंचायतों के सभी जन वितरण प्रणाली केंद्र पर आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य युद्ध स्तर से जारी है। बीडीओ ने बताया कि प्रत्येक परिवार के सभी लोगों को आयुष्मान कार्ड बनाना अनिवार्य है। परिवार के किसी एक सदस्य का आयुष्मान कार्ड बना लिया है। जिससे उसका काम नहीं चलने वाला है। प्रत्येक परिवार के सभी सदस्यों का आयुष्मान कार्ड बनाना अनिवार्य है। इसके बाद ही सरकारी स्तर पर मिलने वाला लाभ मिल पाएगा।
बीडीओ ने बताया कि आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर कर्मी को नियुक्त किया गया है। पदाधिकारी द्वारा लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूरा कराने को लेकर निरीक्षण भी किया जा रहा है। बीडीओ ने बताया कि सभी पंचायतों में 31 जुलाई तक आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। कहा कि आयुष्मान कार्ड के लक्ष्य को शत प्रतिशत पूरा करने को लेकर पंचायत जनप्रतिनिधि, आशा कार्यकर्ता, विकास मित्र सहित अन्य कर्मियों को सहयोग करने को कहा गया है।
कोई टिप्पणी नहीं