सुपौल। भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष जयंत मिश्रा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सुपौल नगर परिषद क्षेत्र में शहीद स्मारक बनाए जाने के संबंध में नगर परिषद के मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा राघव को ज्ञापन सौंपा। जिला अध्यक्ष श्री मिश्रा ने कहा कि सैनिक देश के लिए अपनी जान न्योछावर कर देते हैं। ऐसे में उनके लिए शहीद स्मारक का निर्माण होना हम सुपौल जिला वासियों के तरफ से वीर शहीद सैनिकों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी। श्री मिश्रा ने कहा कि इस वर्ष हम भारतवासी कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ मनाने जा रहे हैं। कारगिल विजय दिवस पूरे देश के लिए बहुत गर्व का दिन है। कारगिल विजय दिवस के 25वीं वर्षगांठ के वर्ष में ही शहीद स्मारक का निर्माण सुपौल नगर परिषद क्षेत्र में हो। इस मौके पर जिला महामंत्री दीपक दुबे, जिला मंत्री आलोक कुमार , जिला कोषाध्यक्ष विशाल मिश्रा, संजीत सिन्हा, कन्हैया सिंह मौजूद थे।
सुपौल नगर परिषद क्षेत्र में हो शहीद स्मारक का निर्माण
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं