सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड क्षेत्र में एनएच 57 पर कोसी महासेतु के समीप सोमवार को दो बाइक की टक्कर में दोनों बाइक पर सवार चार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बाइक चालक मधुबनी जिला के धनछिया पंचायत के नेमुआ गांव के वार्ड एक निवासी पशुपति मुखिया और पड़ोस के योगानंद मुखिया एक ही बाइक पर सवार होकर भपटियाही बाजार आ रहे थे। जबकि दूसरा बाइक चालक मधुबनी जिला के सरहोती पंचायत के शत्रुपट्टी गांव के वार्ड नंबर 12 निवासी मो निसार अहमद और उसकी साली शादाब फातिमा बाइक पर सवार होकर सुपौल जा रहे थे। घटना में बाइक चालक पशुपति मुखिया को पीछे से बाइक चालक मो निसार अहमद ने ठोकर मार दिया। जिससे दोनों बाइक चालक बाइक लेकर एनएच 57 पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। सभी घायलों को एनएचएआई के एंबुलेंस से सीएचसी भपटियाही में भर्ती कराया। डॉ मौसिम राजा ने सभी घायलों का इलाज किया। घटना में दोनों बाइक चालकों की बाइक भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
सरायगढ़-भपटियाही : दो बाइक आपस में टकरायी, चार लोग जख्मी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं