सुपौल। बसंतपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रतनपुर थाना परिसर में 487.5 लीटर शराब का विनष्टीकरण किया गया। बसंतपुर सीओ सह दंडाधिकारी हेमंत कुमार अंकुर के अलावे अनुमंडल मद्यनिषेध निरीक्षक पंकज कुमार मौजूद रहे। जानकारी देते हुए रतनपुर थानाध्यक्ष कृष्णा कुमार सिंह ने बताया कि पूर्व के मामलों में जब्त किये गए देशी और विदेशी शराब का विनष्टीकरण किया गया। जिसमें रतनपुर थाना कांड संख्या 14/2024, 23/2024, 25/2024, 30/2024, 29/2024, 30/2024, 31/2024, 32/2024 और 35/2024 में जब्त 1550 मिली विदेशी और शेष देशी शराब का विनष्टीकरण वीडियोग्राफी करते किया गया। जिसका रिपोर्ट भी जिला पदाधिकारी को सौंप दिया गया।
बसंतपुर : विभिन्न मामलों में जब्त 487.5 लीटर शराब को किया गया नष्ट
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं