सुपौल। त्रिवेणीगंज-जदिया मुख्य मार्ग स्थित एनएच 327 ई पर एक अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक चालक समेत दो व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया। राहगीरों एवं स्थानीय लोगों के द्वारा घटना की सूचना जदिया पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही जदिया पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर दोनों जख्मी व्यक्ति को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज लाया गया जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया। जख्मी की पहचान मधेपुरा जिला के कुमारखंड थाना क्षेत्र के बिशनपुर सुन्दर पंचायत के परसाही वार्ड नंबर 01 निवासी सुनील यादव का 22 वर्षीय पुत्र मिष्टू कुमार एवं परसाही वार्ड नंबर 03 निवासी बिजेंद्र यादव का 24 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार के रूप में हुई है। घटना के संदर्भ में जख्मी के परिजनों ने बताया कि दोनों जदिया बाजार से बाइक से अपने घर आ रहे थे। इसी दौरान जदिया सुरसर नदी पुल के समीप मुख्य मार्ग स्थित एनएच 327 ई पर एक अज्ञात वाहन के द्वारा बाइक में टक्कर मार दिया। जिससे बाइक सवार दो युवक गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इस दौरान अज्ञात वाहन चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गए।
त्रिवेणीगंज : अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से जख्मी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं