सुपौल। मरौना प्रखंड क्षेत्र के मरौना उत्तर पंचायत अंतर्गत कुशमौल गांव से सट कर बहने वाली बलान नदी में एक पुल शुक्रवार को अचानक ध्वस्त हो गया। जिससे लोगों का अवागवन बाधित हो गया। पुलिया ध्वस्त हो जाने से मरौना उत्तर पंचायत के कुशमौल गांव के लोगों का आवागमन बाधित हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि कुशमौल गांव के वार्ड नंबर 05 में विधायक अनिरुद्ध कुमार के एच्छिक कोष से निर्मित पुलिया बालान नदी के जलस्तर में वृद्धि होने से ध्वस्त हो गया। कहा कि पुलिया के ध्वस्त हो जाने से लोगों को भलुआही बाजार सहित स्कूली बच्चों को स्कूल आने-जाने के लिए पांच किलोमीटर से अधिक दूरी तय करनी पड़ेगी। ग्रामीणों ने कहा कि पुलिया निर्माण में ठेकेदार द्वारा भारी मात्रा में अनीमियता बरती गई थी। जिसके कारण पुलिया ध्वस्त हो गया। बताया कि पुलिया के ध्वस्त हो जाने से कुशमौल सुरक्षा बांध पर भी दबाव पड़ सकता है। ग्रामीणों ने प्रशासन से अविलंब एक नाव की व्यवस्था की मांग की है। ताकि कुशमौल गांव की लोगों को आवागमन में सुविधा हो सके।
मरौना : बलान नदी में बने पुल ध्वस्त, आवागमन बाधित, पांच किलोमीटर से अधिक दूरी तय कर आवागमन कर रहे लोग
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं