सुपौल। प्रखंड कार्यालय निर्मली स्थित टीसीपी भवन में शुक्रवार को बीडीओ जफरुद्दीन के विदाई एवं नव पदस्थापित बीडीओ आरुषी शर्मा के सम्मान में समारोह आयोजित किया गया। विदाई सह सम्मान समारोह कार्यक्रम में स्थानांतरित अधिकारी जफरुद्दीन को मिथिला के परंपरा अनुसार शॉल, पाग, कलम व डायरी प्रदान कर सम्मानित किया गया। वहीं नव पदस्थापित बीडीओ को माला व गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रखंड प्रमुख रामप्रवेश कुमार यादव ने कहा कि बीडीओ जफरुद्दीन का कार्यकाल काफी सराहनीय रहा है। वे मिलनसार पदाधिकारी थे। सभी कार्यों का निष्पादन विधि अनुकूल तरीके से किया करते थे। जटिल से जटिल समस्याओं का निराकरण उच्च अधिकारी से विचार-विमर्श एवं पक्षकारों की सहमति प्राप्त कर करते थे। इनके द्वारा किए गए कार्य प्रशंसनीय रहा है। अपने अधीनस्थ कार्यरत कर्मियों से ससमय काम करवाने में भी सब कुशल अधिकारी थे। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार सिंह, सीओ विजय प्रताप सिंह, हिट्टू, प्रकाश कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं