Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

वीरपुर : निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने रोगियों को दी जाने वाली सुविधाओं की ली जानकारी



सुपौल। वीरपुर अनुमंडलीय अस्पताल का गुरुवार को एसडीएम नीरज कुमार ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल के वार्ड, दवा वितरण कक्ष, रोगियों को मिलने वाली दवा और जांच की जानकारी अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ शैलेंद्र दीपक से ली। इस दौरान एसडीएम लेवर रूम जाकर वहां की व्यवस्था व स्थितियों का भी जायजा लिया। प्रसव के लिए आने वाली गर्भवती महिलाओं को दिये जाने वाली सुविधाओं की भी जानकारी ली। मौके पर मौजूद एएनएम से भी बातचीत भी की। जिसके बाद उन्‍हें कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। एसडीएम श्री कुमार ने बताया कि अस्पताल में रोगियों को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली गयी। बताया कि अस्पताल में रोगियों की संख्या में काफ़ी बढ़ोतरी हुई है। किसी एक डॉक्टर पर यह भार नहीं पड़े, इसलिए ओपीडी के समय में कम से कम तीन चिकित्सकों को रहने का निर्देश दिया गया है। दवाओं और जांच की सूची बाहर टांगने को कहा गया है। ताकि आने वाले रोगियों को दवा और जांच के संबंध में सही जानकारी मिल सके। इसके अलावे अस्पताल के कमरे और परिसर को साफ सुथरा रखने को कहा गया है।

कोई टिप्पणी नहीं