सुपौल। किशनपुर प्रखंड क्षेत्र के परसमाधो पंचायत अंतर्गत लक्ष्मीनियां गांव में शुक्रवार की देर रात बिजली की शॉर्ट-सर्किट से लगी आग में राम सेवक राय का दो घर सहित घर में रखा सामान जल कर राख हो गया। घटना को लेकर गृहस्वामी ने बताया कि रात में खाना खाकर सभी लोग सो गये थे। इसी बीच देर रात में अचानक आवासीय घर में आग लग गयी। बताया कि अगलगी के दौरान पशु को बचाने के क्रम में दो लोग झुलस गये। गृहस्वामी ने बताया कि यह अगलगी बिजली की शॉर्ट-सर्किट से लगी थी। शनिवार की सुबह अंचल प्रशासन को घटना की जानकारी दी गयी। अंचल अधिकारी सुशीला कुमारी ने कहा कि अगलगी की सूचना मिली है। जांच के लिए राजस्व कर्मचारी को भेजा गया है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं