सुपौल। सावन महीने को देखते हुए तिल्हेश्वर मंदिर में श्रावणी मेला के आयोजन के संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी सह अध्यक्ष बाबा तिल्हेश्वर न्यास समिति इंद्रवीर कुमार एवं अनुमंड पुलिस पदाधिकारी आलोक कुमार के द्वारा मंदिर परिसर में तिल्हेश्वर मंदिर न्यास समिति के सभी सदस्यों एवं ग्रामीण के साथ बैठक की गई। बैठक में समिति के सदस्य एवं ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि सावन के महीने में खास करके प्रत्येक सोमवार के दिन तिल्हेश्वर महादेव को जल चढ़ाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लाखों में होती है। इसलिए मंदिर परिसर एवं गर्भगृह में भीड़ नियंत्रण एवं विधि व्यवस्था हेतु आवश्यक व्यवस्था किए जाने की आवश्यकता है। बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारी एवं ग्रामीणों के द्वारा पूरे मंदिर परिसर का भ्रमण कर तैयारी का जायजा लिया गया। अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि भीड़ नियंत्रण एवं विधि व्यवस्था हेतु पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति मंदिर के आसपास एवं मंदिर परिसर में की जा रही है। विधि व्यवस्था को लेकर दंडाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति रहेगी। मौके पर मौजूद थानाध्यक्ष को विधि व्यवस्था संधारण के संबंध में डीएसपी ने आवश्यक निर्देश दिया।
सावन माह के दौरान तिल्हेश्वर मंदिर में जुटने वाली भीड़ को नियंत्रण करने के लिये हुई चर्चा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं