सुपौल। एसएसबी 45वीं बटालियन द्वारा गुरूवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें एसएसबी अधिकारियों एवं जवानों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि एसएसबी सीमा की सुरक्षा के साथ साथ मानवता सेवा भी पूरी जिम्मेदारी के साथ करती है। इसी क्रम में गुरूवार को 45वीं बटालियन एसएसबी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सदर अस्पताल सुपौल के कार्मिकों द्वारा वाहिनी के डॉ अभिषेक भारद्वाज सहायक कमांडेंट के देख-रेख मे रक्त संकलन किया गया। इस शिविर मे अधिकारी, जवान तथा महिला कार्मिक सभी ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
रक्तदान करने वाले 45 बलकर्मी डॉ अभिषेक भारद्वाज, निरीक्षक विवेक पांडेय, विजय कुमार, दीपक मानेक, गुरनाम सिंह, विनोद कुमार स्वामी, दीपक कुमार भोतीया, बाला कृष्णा, अनूप कु साव, सारंगा पानी दास, गुंजन कुमार, रवि कुमार, अब्दुल मनान, एसके शाफ़ियला, अजय सैनी, अखिलेश कु झा, कपिल शर्मा, मुनेश कुमार, अरविन्द शर्मा, सुमेर सिंह, प्रशांत तिखटारी, आकाश के यजुरकर, तनवीर आलम, अमलेश कु पांडे, सचिन कुमार, धीरज सिंह, सागर विश्वास, ,संजीव ओराओं, डिपेंडु माणिक, पिंटू कुमार सिंह, खरग सिंह भण्डारी, शुभंकर पॉल, जुगल गुरुड़, संजीव कुमार, रोहित कुमार, प्रसंजीत देबनाथ, पवन कुमार साह, नूतन कुमार, कमलेश कुमार, पंकज कुमार यादव, राजिंदर सिंह, राम कुमार यादव, दिनेश, एस सुरभि एवं कुमारी पायल शामिल है।


कोई टिप्पणी नहीं