सुपौल। छातापुर प्रखंड क्षेत्र के बलुआ स्थित आदर्श विद्यालय में सोमवार को तिथि भोजन का आयोजन किया गया। भोजन का आयोजन में विद्यालय प्रबंधन के द्वारा किया गया था। जिसका देख-रेख विद्यालय प्रधानाध्यापक राजेश कुमार कर रहे थे। इस दौरान जिले से डीपीएम पंकज कुमार, बीपीएम नितिन कुमार एवं प्रखंड एमडीएम प्रभारी विनोद कुमार के अलावे स्कूली बच्चे और शिक्षक शामिल हुए। सभी अधिकारी और सभी शिक्षक बच्चों के बीच बैठकर भोजन करते नजर आये। विद्यालय के प्राचार्य राजेश कुमार ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार विद्यालय में तिथि भोजन का आयोजन किया गया। इस आयोजन में सभी बच्चों, शिक्षक एवं शिक्षा से संबंधित अधिकारियों के लिये पूरी, सब्जी एवं खीर बनाया गया। बताया कि विभागीय निर्देशानुसार अब हर माह विद्यालय में तिथि भोजन का आयोजन किया जाएगा। जहां हर बार तिथि भोजन में अलग-अलग तरह के व्यंजन बनाए जायेंगे। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा एक बेहतर पहल किया जा रहा है। जिससे स्कूली बच्चों के लिये हर माह अलग तरह की भोजन का प्रबंध किया जायेगा। मौके पर ललिता कुमारी मंडल, मंजू कुमारी, पूनम कुमारी, भारती गौतम, इंद्रदेव प्रसाद, गुणानंद सिंह, विनोद कुमार प्रथम, विनोद कुमार द्वितीय, ललन कुमार निर्मल, विजय कुमार पासवान आदि शिक्षक मौजूद थे।
छातापुर : आदर्श विद्यालय बलुआ के बच्चों ने उठाया तिथि भोजन का लाभ
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं