सुपौल। विश्व स्तनपान दिवस के अवसर पर सीएचसी परिसर में प्रतापगंज बेबी शो का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता चिकित्सा प्रभारी डाक्टर प्रसन्ना कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों से दो वर्ष के बच्चों ने भाग लिया। डा श्री सिंह ने बताया कि भाग ले रहे सभी बच्चों का मानक के अनुसार जांच की गई। जिसमें चार बच्चों का चयन किया गया।
प्रथम पुरस्कार अजित कुमार के पुत्र श्रेयांश कुमार, द्वितीय पुरस्कार मो सज्जाद अंसारी के पुत्र मो शैफ अली अंसारी तथा तृतीय पुरस्कार सुनील कुमार राम के पुत्र माधव कुमार तथा संदीप राम के पुत्र प्रिंस कुमार को दिया गया। कार्यक्रम में डॉ ललित कुमार, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक प्रफुल्ल कुमार, बीएचएम सुजीत कुमार पंकज, लेखा प्रबंधक, प्रवीण कुमार केटीएस, आशा कार्यकर्ता सहित स्वास्थ्य कर्मचारी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं