सुपौल। डीएम कौशल कुमार मंगलवार को सरायगढ़-भपटियाही अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में डीएम ने दाखिल खारिज वाद की समीक्षा ...
सुपौल। डीएम कौशल कुमार मंगलवार को सरायगढ़-भपटियाही अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में डीएम ने दाखिल खारिज वाद की समीक्षा की और लगान वसूली, परिमार्जन का कार्य, जमाबंदी में सुधार का जांच किया। डीएम ने सीओ धीरज कुमार, राजस्व अधिकारी राकेश कुमार को जमीन मालिकों को प्रोत्साहित कर लगान रशीद कटवाने की बात कही। डीएम ने लंबित कार्यों में अभिलंब सुधार करने का निर्देश दिया। मौके पर डीसीएलआर अली अकरम, बीडीओ अच्युतानंद, राजस्व कर्मचारी दशरथ मरैया, अमित कुमार, पुतुल आनंद, प्रभात कुमार सहित अन्य अधिकारी और कर्मी मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं