सुपौल। मरौना अंचल स्थित बेलही के पंचायत भवन परिसर में गुरुवार को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के द्वारा बिहार विशेष सर्वेक्षण के तहत ग्रामसभा का आयोजन किया गया। मुखिया अरुण कुमार की अध्यक्षता में आयोजित ग्राम सभा में क़ानूनगो अरविन्द कुमार झा, अमीन ललन कुमार, अनुपम कुमार, आर्यन राज, मुकेश कुमार ने भाग लिया। इस दौरान ग्राम सभा में बेलही मौजा के बेलही, गम्हरिया, मौवाही एवं महेशपुर के आमजनों की उपस्थिति में अमीन ललन कुमार ने कहा की अंचल अंतर्गत राजस्व ग्रामों में विशेष सर्वेक्षण का कार्य प्रारंभ किया जा रहा है। जिससे डिजिटल इण्डिया के तहत सभी रिकॉर्ड कम्प्यूटरीकृत हो जायेगा। सर्वेक्षण हो जाने के बाद भूमि दाता को काफी सुविधा होगी। जिससे भूमि से संबंधित विवादों पर भी अंकुश लगेगा।
मुखिया अरुण कुमार ने कहा कि बिहार विशेष सर्वेक्षण के तहत बेलही पंचायत के चार मौजा में अलग अलग अमीन की बहाली की गई है। कहा कि बिहार विशेष सर्वेक्षण के तहत आयोजित शिविर में रैयत द्वारा स्वामित्व या धारित भूमि की स्वघोषणा, प्रपत्र दो मे भरकर शिविर प्रभारी को सौंपी जाएगी।
कहा कि प्रत्येक रैयत अपने नाम एवं पता के आलावा धारित भूमि का पूरा ब्योरा रकवा चौहदी, मोबाइल नंबर, आधार संख्या एवं हस्ताक्षर सहित दो प्रतियो में शिविर में जमा करेंगे। कहा की स्व घोषणा प्रपत्र दो के साथ रैयत जमाबंदी संख्या की विवरणी, मालगुजारी रसीद की छाया प्रति, खतियान की नकल यदि उपलब्ध हों तो, मृत जमाबंदी रैयत की मृत्यु की तिथि या मृत्यु प्रमाण पत्र की छाया प्रति जमा करना होगा। इस दौरान मौके पर सरपंच परमेश्वर चौपाल, वार्ड सदस्य ब्रह्देव पासवान, परमहंस चौपाल, हलेश्वर यादव, ख़ुशी लाल साह, गजेंद्र प्रभाकर सहित अन्य मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं