Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

नेपाल में भारी बारिश के बाद कोशी तटबंध के भीतर मची तबाही



सुपौल। नेपाल के तराई क्षेत्र में भारी बारिश होने के कारण पूर्वी कोसी तटबंध के अंदर दर्जनों गांव में बाढ़ का पानी लोगों के घर आंगन में फैल गया है। बताया जाता है कि पूर्वी कोसी तटबंध के अंदर ढोली, बनैनिया, बलथरवा, कटैया, भुलिया, वैसा, तकिया, उग्रीपटी, कवियाही, करहरी, मोरा, झहुरा, सनपतहा, छपकी सहित अन्य गांव में बाढ़ का पानी लोगों के घर आंगन में फैल जाने के कारण तटबंध के अंदर से लोग पलायन करने लगे है। 

पूर्वी कोसी तटबंध के अंदर के अंदर के ग्रामीण वीरेंद्र सिंह, रामानंद सिंह, देवनारायण सिंह, दिनेश सिंह, उमेश सिंह, मो कमाल, मो बशीरुद्दीन, मो जमीर, संतोष सिंह सहित अन्य ग्रामीणों का कहना है कि लोगों के घर आंगन में पानी फैलने के कारण अपना भोजन के साथ-साथ पशुचारा की भी गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है।

लोगों के आवागमन की सुविधा के लिए पर्याप्त संख्या में नाव बहाल नहीं होने के कारण लोगों को निजी नाव के सहारे पलायन करने की मजबूरी बनी हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि उनके घर आंगन में जहरीले सर्प का आगमन हो गया है। जिसके कारण लोग ऊंचे स्थान पर शरण लेने लगे है।  

कोई टिप्पणी नहीं