सुपौल। त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के मिरजावा वार्ड नंबर 11 में सोमवार को पटुआ के खेत में मिट्टी काटने के दौरान एक किसान को एक विषैले सांप ने डंस लिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर रूप से घायला वस्था में पीड़ित को परिजनों द्वारा त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज मधेपुरा रेफर कर दिया। अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ देव दिवाकर ने बताया कि सर्पदंश पीड़ित मिरजावा वार्ड नंबर 11 निवासी 32 वर्षीय चंद्रकिशोर यादव की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए मधेपुरा रेफर कर दिया गया। बताया कि पीड़ित की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।
त्रिवेणीगंज : खेत में काम कर रहे किसान को सर्प ने डंसा, स्थिति गंभीर
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं