Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

आखिर इतने हथियारों के साथ क्‍या करने वाले थे अपराधी......



सुपौल। सदर थाना पुलिस ने करीब आधा दर्जन अपराधियों को भारी मात्रा में हथियार के साथ एक लॉज से गिरफ्तार किया। जिसे आवश्‍यक कार्यवाही के बाद जेल भेज दिया गया। एसपी शैशव यादव ने बताया कि जिला मुख्‍यालय के ब्रह्मस्‍थान वार्ड नंबर 16 में  निर्दोष यादव उर्फ सुभाष यादव, विनोद कुमार, महावीर चौक वार्ड नंबर 10 निवासी सौरभ सिंह, वार्ड नंबर 13 निवासी रौशन कुमार तथा नया नगर वार्ड नंबर 14 निवासी अमित कुमार अपराध की योजना बना रहा था। सभी अपराधी एक चौकी पर हथियार को खोल कर रखे हुआ था। 

पुलिस ने छापेमारी के क्रम में इन लोगों के पास से एक लोडेट देशी पिस्‍टल, 22 कारतूस, दो बैरल, दो स्‍लाइडर, दो पिस्‍टल का खुला हुआ बॉडी, तीन खाली मैग्‍जीन, तीन जोरा स्‍टॉक, दो स्‍प्रिंग गार्ड, एक ट्रिगर गार्ड, तीन टेकुआ, बॉडी स्‍लाइर दो, स्‍क्रू 10, एक कैंची, एक चाकू, एक लोहे का बड़ा दबिया, एक स्‍क्रू ड्राइवर, सात मोबाइल एवं एक बाइक भी घटना स्‍थल से बरामद किया। सभी गिरफ्तार अपराधी अपनी संलिप्‍तता स्‍वीकार किया। 

इस मामले में सुपौल थाना कांड संख्‍या 524/24 दर्ज कर गिरफ्तार अपराधियों को न्‍यायिक हिरासत में भेज दिया गया। एसपी श्री यादव ने बताया कि सभी अपराधियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। छापेमारी दल में अपर थानाध्‍यक्ष प्रशांत कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक महफूज आलम, सत्‍येंद्र चंद्र उपाध्‍याय, पैंथर के जवान, डीआईयू की टीम सहित सशस्‍त्र बल शामिल थे। 

कोई टिप्पणी नहीं