सुपौल। स्वंतत्रता दिवस धूमधाम से मनाने को लेकर बुधवर को त्रिवेणीगंज अनुमंडल कार्यालय स्थित एसडीएम शंभूनाथ के कार्यालय वेश्म में पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोगों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुख्य समारोह, प्रभातफेरी, झंडोत्तोलनके समय आदि को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। मुख्य समारोह अनूपलाल यादव महाविद्यालय प्रांगण में आयोजित किया जाएगा। जहां झंडोत्तोलन के साथ प्रतिनिधियों को सम्मानित करने निर्णय लिया गया। बताया गया कि सुबह में स्कूली बच्चों के द्वारा प्रभातफेरी कार्यक्रम का आयोजन होगा। जिसमें कक्षा छह से दस तक के छात्र शामिल होंगे। जबकि दिन के 3 बजे से अनुपलाल महाविद्यालय के मैदान में प्रशासन एकादश बनाम पत्रकार एकादश के बीच क्रिकेट मैच खेला जायगा। इसके अलावे स्वतंत्रता सेनानी को उनके घर पर जाकर सम्मानित करने और महादलित टोले में झंडा फहराने का निर्णय लिया गया।
त्रिवेणीगंज : धूमधाम से मनाया जायेगा स्वतंत्रता दिवस, सुबह में निकाली जायेगी प्रभातफेरी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं