सुपौल। भीमपुर थाना क्षेत्र के जीवछपुर पंचायत कालागोविंदपुर स्थित एसएच 91 पर गुरुवार की देर रात एक अज्ञात वाहन ने एक बिजली मिस्त्री को ठोकर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गयी। मृतक जीवछपुर पंचायत के बेलागंज वार्ड नंबर 15 निवासी जगदेव मुखिया के 45 वर्षीय पुत्र मनोज कुमार मुखिया बताया जा रहा है। वह बिजली विभाग में मास्टर रोल पर मिस्त्री का कार्य करते थे। जानकारी मुताबिक गुरुवार की देर शाम बिजली विभाग से मृतक को जगह जगह बिजली फॉल्ट और पेट्रोलिंग करते तिलाठी गांव आने का कॉल आया है। जिसके बाद मृतक अपने ही गांव के गणेश कुमार मुखिया को साथ कर के घर से निकले। इसी क्रम में कालागोविंदपुर वार्ड नंबर 04 स्थित सड़क के किनारे गिरे एक पेड़ पर उसकी नजर गई। जिसको हटाने के लिए वे अपने बाइक से उतरे। इसी क्रम में एस एच 91 पर छातापुर की दिशा से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसे रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद वाहन चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। इस घटना में गणेश मुखिया भी गंभीर रूप से जख्मी हो गये। जिसका इलाज पूर्णिया के एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है।
अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बिजली मिस्त्री की मौत, एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं