सुपौल। पिपरा थाना परिसर में थाना अध्यक्ष अमित कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में समाज के सभी वर्गों के लोग, बुद्धिजीवी, जनप्रतिनिधि और दुर्गा पूजा मेला समिति के सदस्य उपस्थित थे।
बैठक का उद्देश्य दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाना था। थाना अध्यक्ष अमित कुमार ने कहा कि दुर्गा पूजा पंडाल में सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य है। स्पीकर की आवाज को पंडाल तक ही रखना है। पुलिस बल की सभी मेला स्थलों पर तैनाती रहेगी और अवांछित तत्वों पर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर रहेगी।
इसके अलावा, मेला समिति के सदस्यों से भी प्रशासन के लिए सुझाव मांगे गए। बैठक में बद्री नारायण गुप्ता, रामचंद्र चौधरी, शंकर प्रसाद चौधरी, मोहम्मद वली सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं