Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

ललितग्राम स्टेशन के समीप नवनिर्मित रेलवे बाईपास का डीएम ने किया निरीक्षण


सुपौल। जिला पदाधिकारी कौशल कुमार ने शुक्रवार को ललितग्राम स्टेशन के समीप नवनिर्मित रेलवे बाईपास लाइन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रेलवे इंजीनियरों से परियोजना से संबंधित जानकारी ली और निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया। निरीक्षण के समय एसपी शैशव यादव, एडीएम राशिद कलीम अंसारी, एसडीएम त्रिवेणीगंज शंभुनाथ, एसडीपीओ विपीन कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता संस्कार रंजन और रेलवे के अधिकारी उपस्थित थे।

ललितग्राम बाईपास परियोजना के तहत गैड़ा नदी से रानीपट्टी तक 1.572 किलोमीटर लंबी रेल लाइन बिछाई गई है। इस रेल बाईपास के निर्माण में पानी के बहाव को ध्यान में रखते हुए छह-छह मीटर के कल्वर्ट भी बनाए गए हैं।

इस बाईपास के निर्माण से सहरसा और दरभंगा की ओर जाने वाली ट्रेनों को अब फारबिसगंज स्टेशन तक पहुंचने के लिए इंजन बदलने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। इससे ट्रेन परिचालन में समय की बचत होगी और यात्रियों को सुविधा मिलेगी। रेलवे बाईपास लाइन का निर्माण क्षेत्रीय रेलवे नेटवर्क को मजबूत बनाने के उद्देश्य से किया गया है। अधिकारियों का कहना है कि इससे यात्रियों को सुविधाजनक और तेज रेल यात्रा का अनुभव मिलेगा।

निरीक्षण के दौरान डीएम कौशल कुमार ने रेलवे इंजीनियरों और अधिकारियों को समय पर परियोजना को पूरा करने और कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने इस परियोजना को क्षेत्रीय विकास के लिए अहम बताया। स्थानीय प्रशासन की मदद से बाईपास परियोजना के तहत भूमि अधिग्रहण और निर्माण कार्य तेजी से पूरे किए गए। मौके पर उपस्थित अधिकारियों ने इस परियोजना को क्षेत्र के लिए लाभदायक बताया।

बताया गया कि इस बाईपास के चालू होने से सहरसा, दरभंगा और फारबिसगंज के बीच रेल यात्रा सुगम हो जाएगी। यात्री बिना किसी देरी के अपनी मंजिल तक पहुंच सकेंगे, जिससे समय और संसाधन दोनों की बचत होगी।

कोई टिप्पणी नहीं