सुपौल। श्री राधा-कृष्ण ठाकुरबाड़ी स्थित सत्संग भवन में गुरुवार को श्री श्याम परिवार द्वारा आयोजित प्रेसवार्ता में बताया गया कि 08 और 09 फरवरी को होने वाले श्री श्याम बसंत महोत्सव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आयोजन को ऐतिहासिक बनाने के लिए विभिन्न विभाग बनाए गए हैं, जिनमें सदस्य पूरी तन्मयता से लगे हुए हैं।
महोत्सव की शुरुआत 08 फरवरी की सुबह 08 बजे एक भव्य निशान यात्रा से होगी, जो शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए आयोजन स्थल पहुंचेगी। इस दौरान पुष्प वर्षा, इत्र की फुहार, आकर्षक झांकी, अलौकिक श्रृंगार एवं भव्य दरबार का आयोजन किया जाएगा।
इसके बाद दिल्ली के बंटी सोनिया तिलकधारी ग्रुप द्वारा आकर्षक नृत्य-नाटिका एवं झांकी प्रस्तुत की जाएगी। शाम 05 बजे से ज्योत पूजन, जबकि रात 07 बजे से भजनों की अमृत गंगा का प्रवाह होगा। इस दौरान कटिहार के भजन गायक अमित पौदार, वाराणसी की प्रख्यात गायिका पायल अग्रवाल और कोलकाता के मशहूर भजन गायक आदर्श दधिच अपने सुरों से श्रद्धालुओं को भक्ति रस में डुबो देंगे।
09 फरवरी को सवामणी, छप्पन भोग और भंडारे का आयोजन किया जाएगा, जिसमें श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करेंगे। महोत्सव को लेकर पूरे शहर में खासा उत्साह देखा जा रहा है। जगह-जगह तोरण द्वार और बैनर लगाए गए हैं, जिससे शहर का माहौल भक्तिमय हो गया है।
महोत्सव की छठी प्रस्तुति के रूप में गुरुवार को व्यापार संघ सभा भवन में श्री नारायणी परिवार द्वारा श्याम नाम की मेहंदी लगाने का आयोजन किया गया। समाज की महिलाओं ने अपने हाथों में "श्याम" नाम की मेहंदी का फूल रचाकर उत्सव की शुरुआत की।
महिलाओं का मानना है कि हिंदू धर्म में मांगलिक कार्यों से पहले मेहंदी लगाना शुभ होता है। इस अवसर पर रीता सराफ, प्रीति अग्रवाल, रीना अग्रवाल, विद्या अग्रवाल, संजना अग्रवाल, संगीता जैन समेत कई महिलाओं ने भाग लिया।
प्रेसवार्ता में श्री श्याम परिवार के दामोदर प्रसाद अग्रवाल, सचिव सुनील संथालिया, कोषाध्यक्ष संजय अग्रवाल, संयोजक रीता सराबगी, सह संयोजक प्रीति अग्रवाल, मीडिया प्रभारी पवन अग्रवाल, संजय कुमार, सोनू अग्रवाल, अमित खैतान, रमेश मिश्रा और आर्यन मोहनका सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं