सुपौल। कोशी योजना सुपौल के पुनर्वास कार्यालय में कार्यरत एक कर्मी पर शराब के नशे में लोगों से रुपये उगाही करने और भय का माहौल बनाने का आरोप लगा है। इस संबंध में पुनर्वास स्थल क्षेत्र के दर्जनों लोगों ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।
शिकायतकर्ताओं के अनुसार जनजीर वाहक राजन कुमार सिंह पुनर्वास स्थल क्षेत्र में भ्रमण कर खुद को कभी अमीन बताते हैं तो कभी पुनर्वास पदाधिकारी का प्रतिनिधि कहकर लोगों से अवैध वसूली करते हैं। आवेदन में यह भी उल्लेख किया गया है कि वे शराब के नशे में लोगों को धमकाते हैं और झूठी बातें फैलाकर दहशत का माहौल बनाते हैं।
आवेदन में यह भी बताया गया कि वर्ष 2019 में उनके खिलाफ शराब अधिनियम के तहत सदर थाना में मामला (कांड संख्या 405/19) दर्ज किया गया था। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि विस्थापित और पुनर्वासित कोशी पीड़ित पहले से ही कठिनाइयों से जूझ रहे हैं, ऐसे में इस तरह की हरकतें उन्हें और अधिक परेशान कर रही हैं।
इस शिकायत में बैजनाथपुर पुनर्वास वार्ड नंबर 04 के लाल बहादुर सिंह, विजय कुमार सिंह, सुधीर कुमार सिंह, मणिकांत सिंह, राज कुमार सिंह, बलदेव सरदार, मो. इसलाम साफी, सहदेव सरदार, जयकृष्ण यादव, मो. जलील, सुनीता देवी, ललिता देवी, अशोक कुमार, प्रीतम यादव, कुंदन कुमार, रामनंदन कुमार सहित कई अन्य लोगों ने हस्ताक्षर किए हैं। अब देखना होगा कि जिला प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है।
कोई टिप्पणी नहीं