सुपौल। प्रतापगंज थाना क्षेत्र के सितुहर गांव में बुधवार रात अज्ञात बदमाशों ने टीवीएस बाइक एजेंसी में कार्यरत एक कर्मी की निर्मम हत्या कर शव को भेंगा नदी के किनारे फेंक दिया। गुरुवार सुबह चरवाहों ने शव देखा, जिसके बाद गांव में सनसनी फैल गई और घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।
मृतक की पहचान चिलौनी उत्तर पंचायत वार्ड नंबर 03 निवासी अरविंद कुमार रजक (38 वर्ष) के रूप में हुई है। वे सिमराही बाजार स्थित टीवीएस बाइक सेल्स एजेंसी में ऋण वसूली का कार्य करते थे। परिजनों के अनुसार, बुधवार शाम अरविंद ने परिजनों और दोस्तों के साथ सरस्वती मां की प्रतिमा का विसर्जन बेलही धार में किया था। इसके बाद रात 07 बजे वे एक सफेद रंग की कार से सिमराही बाजार की ओर रवाना हुए।
रात 10 बजे अरविंद की पत्नी अंजना देवी ने फोन पर संपर्क किया, तो उन्होंने एक घंटे में घर आने की बात कही। लेकिन रात 11 बजे तक जब वे नहीं पहुंचे, तो परिजनों ने कॉल किया, लेकिन मोबाइल स्विच ऑफ मिला। मृतक के भतीजे अंशु ने बताया कि अरविंद अक्सर देर से घर आते थे, इसलिए पहले ज्यादा चिंता नहीं हुई। लेकिन सुबह तक कोई खबर नहीं मिली, तो उनके दोस्तों से पूछताछ की गई। पता चला कि रात 11 बजे तक वे सिमराही बाजार के मांसाहारी विशो होटल में खाना खाते देखे गए थे।
गुरुवार सुबह सितुहर गांव के भेंगाधार बांध के पास एक लहूलुहान शव मिलने की खबर मिली। जब परिजन वहां पहुंचे, तो अरविंद का चेहरा गोलियों से छलनी पड़ा मिला, जिसे देख सभी सदमे में आ गए। पति की हत्या की खबर सुनकर पत्नी अंजना देवी बदहवास हो गईं। मृतक के दो बेटे और एक बेटी हैं। परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
घटना की सूचना मिलते ही प्रतापगंज थानाध्यक्ष प्रमोद झा सशस्त्र बल के साथ मौके पर पहुंचे। शव को देख उन्होंने तुरंत वरीय अधिकारियों को जानकारी दी। इसके बाद एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की। एसडीपीओ ने बताया कि मृतक को पांच गोली मारी गई थी। मौके से चार खोखे और एक मिसफायर कारतूस बरामद किया गया है। उन्होंने कहा कि हत्या में शामिल अपराधियों की तलाश जारी है और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं