Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

छातापुर : दिनदहाड़े सीएसपी संचालक से 1 लाख की लूट, पुलिस जांच में जुटी

 



सुपौल। छातापुर थाना क्षेत्र के छातापुर-चुन्नी मुख्य सड़क पर स्थित कब्रिस्तान के पास गुरुवार को अग्नेयास्त्र से लैस बदमाशों ने दिनदहाड़े सीएसपी संचालक से एक लाख रुपये लूट लिए। नकाबपोश अपराधियों ने बाइक पर सवार होकर घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए।

पीड़ित सीएसपी संचालक की पहचान नरहैया निवासी रौशन कुमार (पिता उपेंद्र यादव) के रूप में हुई है। वे सुरसर पुल से आगे वार्ड संख्या 2 में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का ग्राहक सेवा केंद्र (CSP) चलाते हैं।

पीड़ित रौशन कुमार ने बताया कि मुख्यालय बाजार स्थित SBI एटीएम से एक लाख रुपये निकालकर चुन्नी स्थित अपने सीएसपी केंद्र जा रहे थे। तभी उजले रंग की बाइक पर सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। दोनों अपराधी हथियार से लैस थे। उन्होंने रौशन कुमार को गन प्वाइंट पर लेकर जेब में रखे पूरे एक लाख रुपये लूट लिए और उसी सड़क से पश्चिम दिशा की ओर फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद थाना की नव-नियुक्त एसआई चंचल कुमारी भी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचीं और मामले की जांच शुरू की।

थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार ने बताया कि अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके।

दिनदहाड़े हुई इस लूट की वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं