सुपौल। बिहार सरकार ने जिले में बाढ़ सुरक्षा को मजबूत करने के लिए 17.21 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं को मंजूरी दी है। इस राशि से सिकरहट्टा-मंझारी निम्न बांध, डगमारा मार्जिनल बांध और निर्मली रिंग बांध के मरम्मति एवं पक्कीकरण कार्य किए जाएंगे।
जानकारी के अनुसार सिकरहट्टा-मंझारी निम्न बांध (एसएमएल) पर 0.00 किमी से 15.00 किमी तक मरम्मति एवं पक्कीकरण कार्य होगा। वहीं, डगमारा मार्जिनल बांध पर 0.00 किमी से 2.70 किमी तक और निर्मली रिंग बांध पर 0.00 किमी से 2.70 किमी तक सुधार कार्य किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त, प्रमंडलीय गोदाम से प्रमंडलीय कार्यालय तक पीसीसी सड़क का भी निर्माण किया जाएगा, जिससे आवागमन सुगम होगा। सरकार ने इस परियोजना को वित्तीय वर्ष 2024-25 में शुरू कर अगले 18 महीनों में पूरा करने का लक्ष्य रखा है।
बाढ़ सुरक्षा को लेकर राज्य सरकार लगातार प्रयासरत है। यह परियोजना न केवल बाढ़ से बचाव को सुदृढ़ करेगी, बल्कि स्थानीय बुनियादी ढांचे को भी मजबूत करेगी, जिससे ग्रामीण इलाकों में आवागमन आसान होगा और आपातकालीन स्थितियों से निपटने में अधिक प्रभावी व्यवस्था बन सकेगी।
कोई टिप्पणी नहीं