Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

छातापुर : पंचायत समिति की बैठक में उठा अतिक्रमण का मुद्दा, सदस्यों ने जताई नाराजगी



सुपौल। छातापुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर स्थित एलएन सभागार में गुरुवार को पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपप्रमुख संजय कुमार यादव ने की, जबकि संचालन बीडीओ डॉ. राकेश गुप्ता ने किया। बैठक में गत बैठक की संपुष्टि की गई और लिए गए प्रस्तावों पर की गई कार्रवाई की जानकारी दी गई।

बैठक में विकास योजनाओं, सामाजिक सुरक्षा और जनकल्याण योजनाओं की अद्यतन स्थिति पर चर्चा हुई। वहीं, सदस्यों ने अतिक्रमण, कृषि, स्वास्थ्य, विद्युत, बैंक, सहकारिता, जनवितरण, आवास सर्वेक्षण तथा पंचायत कर्मियों की अनुपस्थिति जैसी समस्याओं को उठाया और इनके समाधान की मांग की।

बैठक शुरू होते ही अतिक्रमण के मुद्दे पर सदस्यों ने जमकर विरोध जताया। मधुबनी के मुखिया सीतानंद झा उर्फ सुनील बाबू, भीमपुर के मुखिया रंजन कुमार भारती सहित कई जनप्रतिनिधियों ने सड़क किनारे बढ़ते अतिक्रमण का मामला जोर-शोर से उठाया। उन्होंने कहा कि मुख्यालय से लेकर एसएच-91, एनएच-57 और ग्रामीण इलाकों में अतिक्रमण बढ़ने से सड़क हादसे हो रहे हैं, जिससे जानमाल की क्षति हो रही है।

सदस्यों ने आरोप लगाया कि पिछले दो पंचवर्षीय कार्यकालों में पंचायत समिति की बैठकों में अतिक्रमण हटाने का प्रस्ताव पारित किया गया था, लेकिन प्रशासनिक उदासीनता के कारण आज तक कार्रवाई नहीं हुई। सदस्यों ने इस बार ठोस कदम उठाने की मांग की और जल्द से जल्द अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू करने पर जोर दिया।

कोई टिप्पणी नहीं