सुपौल। इंडो-नेपाल बॉर्डर पर एसएसबी 45वीं बटालियन और वीरपुर थाना पुलिस की संयुक्त पेट्रोलिंग के दौरान 250 बोतल (75 लीटर) नेपाली शराब और दो बाइक जब्त की गई। इस दौरान एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया, जबकि दूसरा तस्कर बाइक छोड़कर नेपाल भागने में सफल रहा।
एसएसबी 45वीं बटालियन कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि फतेहपुर बीओपी के जवानों ने बॉर्डर पीलर संख्या 203/3 के पास वीरपुर पुलिस के साथ संयुक्त पेट्रोलिंग के दौरान दो संदिग्ध बाइक सवारों को देखा। जवानों को देखते ही वे नेपाल की ओर भागने लगे, लेकिन सुरक्षाबलों ने तुरंत एक तस्कर को पकड़ लिया, जबकि दूसरा नेपाल भाग निकला।
जांच के दौरान पकड़े गए बोरे में 250 बोतल (75 लीटर) नेपाली शराब मिली। गिरफ्तार तस्कर की पहचान हृदयनगर निवासी रोशन कुमार के रूप में हुई है। तस्कर और जब्त शराब को वीरपुर थाना पुलिस को सौंप दिया गया।
इस कार्रवाई में एसएसबी के उपनिरीक्षक प्यारे राम और अन्य जवानों के साथ वीरपुर पुलिस के एएसआई शिव शंकर यादव मौजूद थे। सुरक्षा बलों ने बॉर्डर पर लगातार अवैध गतिविधियों पर सख्ती से कार्रवाई जारी रखने का संकल्प लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं