Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

आरएसएम पब्लिक स्कूल में दशम वर्ग के छात्रों का विदाई समारोह आयोजित, सांस्कृतिक कार्यक्रम में बिखरी प्रतिभाओं की चमक

 


सुपौल। आरएसएम पब्लिक स्कूल परिसर में गुरुवार को दशम वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधक संजीव नयन गुप्ता, प्राचार्य रतीश कुमार और शिक्षकों ने दीप प्रज्वलन कर किया।

विद्यालय प्रबंधक संजीव नयन गुप्ता ने छात्रों को अनुशासन और परिश्रम से आगे बढ़ने की प्रेरणा दी तथा आगामी बोर्ड परीक्षा और जीवन की चुनौतियों में सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं।

संगीत शिक्षिका शारदा कुमारी के निर्देशन में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इसके बाद विभिन्न विद्याओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया।

पुरस्कृत छात्र-छात्राओ में

ऑल राउंडर: शीवम कुमार

डायनामिक स्टूडेंट: प्रेम कुमार

गुड सिंगर: कृतिका कुमारी

बेस्ट सिंगर: देव जोशी

कॉमेडियन (बॉय): रूद्र कुमार

कॉमेडियन (गर्ल): आर्या

बेस्ट आर्टिस्ट: श्रेया

बेस्ट डांसर: आयुषी प्रीतम

पीसेस क्वीन: नूतन

कार्यक्रम का मंच संचालन कक्षा 9वीं की छात्राएं श्रेया कुमारी, साक्षी चौहान, तुहीना भारती, उद्यांशा, खुशी कुमारी, मुस्कान कुमारी, तनु कुमारी और आकांक्षा कुमारी ने किया।

विद्यालय के प्राचार्य रतीश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि यह विदाई, सफर का अंत नहीं, बल्कि एक नई शुरुआत का संकेत है। मेरी शुभकामनाएं सदैव आप सभी के साथ हैं। कार्यक्रम के समापन पर शिक्षकों और छात्रों ने एक-दूसरे के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और विदाई समारोह यादगार बन गया।

कोई टिप्पणी नहीं