Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

सुपौल में ‘एक शाम शहीदों के नाम’ कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को



सुपौल। शहर के नवनिर्मित टाउन हॉल में शनिवार को ‘एक शाम शहीदों के नाम’ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम का उद्घाटन ऊर्जा, योजना एवं विकास मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव करेंगे। यह आयोजन सैनिक कल्याण निदेशालय के निर्देशानुसार सैनिकों के कल्याणार्थ धन संग्रह के उद्देश्य से अनुमंडल स्तर पर किया जा रहा है। कार्यक्रम में पटना दूरदर्शन के कलाकारों द्वारा देशभक्ति पर आधारित गायन, वादन और नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी। इसके अलावा, स्थानीय कलाकारों और प्रसिद्ध कलाकारों को भी आमंत्रित किया गया है, ताकि वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सुपौलवासियों का मनोरंजन कर सकें।

कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर अपर समाहर्ता रसीद कलीम अंसारी ने टाउन हॉल का निरीक्षण किया और प्रस्तुत किए जाने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा का अवलोकन किया। अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी साझा की और इसकी तैयारियों की समीक्षा की। अपर समाहर्ता ने कार्यक्रम के सुचारू संचालन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

अनुमंडल पदाधिकारी ने सुपौल के नागरिकों से अपील की कि वे शनिवार शाम 6:00 बजे टाउन हॉल पहुंचकर इस भव्य आयोजन का आनंद लें। इस अवसर पर भूमि सुधार उप समाहर्ता, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, नजारत उप समाहर्ता, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी सहित कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।



कोई टिप्पणी नहीं