सुपौल। लायंस क्लब कोशी द्वारा सदर प्रखंड के सुखपुर पंचायत भवन परिसर में मेगा हेल्थ शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर पिपरा विधायक रामविलास कामत एवं रेडक्रॉस के डॉ. कन्हैया प्रसाद सिंह की पहल पर संभव हुआ। इस दौरान सैकड़ों ग्रामीणों का निशुल्क स्वास्थ्य जांच और उपचार किया गया।
शिविर में प्रख्यात चिकित्सकों की टीम ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और आवश्यक दवाएं दीं। शिविर में जनरल फिजिशियन डॉ. कन्हैया प्रसाद सिंह और डॉ. आलोक, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. करण अपूर्वा और नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. आरके यादव ने मरीजों का इलाज किया। रक्त जांच का कार्य इन्वेस्टिगा जांच केंद्र के रौशन आनंद ने किया, जबकि दवा वितरण का कार्य लायन विजय कुमार झा द्वारा किया गया।
लायंस क्लब के सचिव डॉ. आरके यादव ने कहा कि संस्था लगातार सुदूर क्षेत्रों में जाकर हेल्थ शिविर आयोजित करती रहेगी ताकि गरीब एवं जरूरतमंद लोगों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाई जा सकें। लायंस क्लब इंटरनेशनल के रीजनल चेयरपर्सन धर्मेंद्र पप्पू ने कहा कि जहाँ भी ज़रूरत, वहाँ होंगे हम लायन। उन्होंने आश्वस्त किया कि संस्था आगे भी इसी तरह जरूरतमंदों के लिए स्वास्थ्य शिविर आयोजित करती रहेगी।
उन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए रेडक्रॉस के संयोजक एवं वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. कन्हैया प्रसाद सिंह का विशेष आभार व्यक्त किया।
कोई टिप्पणी नहीं