सुपौल। रतनपुर थाना परिसर में मंगलवार को थानाध्यक्ष कृष्णा कुमार सिंह की अध्यक्षता में रामनवमी एवं ईद को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में भगवानपुर, रतनपुर एवं सातनपट्टी पंचायत के जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया।
बैठक के दौरान थानाध्यक्ष कृष्णा कुमार सिंह ने कहा कि दोनों पर्वों को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाया जाएगा, जिसमें जनप्रतिनिधियों एवं आमजन की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। उन्होंने बताया कि असामाजिक तत्वों पर पुलिस प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी और यदि किसी संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिलती है तो त्वरित कार्रवाई की जाएगी।
थानाध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि डीजे पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा तथा किसी भी स्थान पर भोजपुरी अश्लील गाने नहीं बजाए जाएंगे। यदि किसी ने अश्लीलता फैलाने या अफवाहें फैलाने का प्रयास किया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, किसी भी प्रकार के हथियार का प्रदर्शन जुलूस के दौरान प्रतिबंधित रहेगा, उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। सभी संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाएगी, जिससे किसी भी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके।
इस अवसर पर सातनपट्टी मुखिया सुरेंद्र पासवान, भगवानपुर मुखिया बाल कृष्ण मेहता, रतनपुर सरपंच कृष्ण देव गोइत, सातनपट्टी पंचायत के सरपंच दिनेश राम, रतनपुर के पूर्व मुखिया संजीव कुमार उर्फ मंटू मेहता, संजय मेहता, आलोक राज, मो. मलंग, मो. जलील मस्तान, सकलदेव पौद्दार समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं