सुपौल। पूर्व एनवाईभी सह समाजसेवी उदय कुमार मंडल के नेतृत्व में माय भारत सुपौल के तत्वाधान में क्लस्टर स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन आदर्श विद्यालय पिपरा में 22 एवं 23 मार्च को किया गया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में लोकसभा संयोजक सह विधायक प्रत्याशी निर्मल कुमार निराला उर्फ पिंटू मंडल उपस्थित थे।
प्रतियोगिता के विभिन्न खेलों में प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। रिले दौड़ (पुरुष वर्ग) में उत्सव आनंद ने प्रथम स्थान, दिवाकर कुमार ने द्वितीय और अमन कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं रिले दौड़ (महिला वर्ग) में कुमारी उर्वशी प्रथम, उजाला भारती द्वितीय और मेघा कुमारी तृतीय स्थान पर रही।
उत्सव यूथ क्लब के बैनर तले फुटबॉल प्रतियोगिता गौतम कुमार एवं गणेश कुमार की टीम के बीच खेली गई। जिसमें गणेश कुमार की टीम विजेता रही और गौतम कुमार की टीम उपविजेता बनी। कबड्डी प्रतियोगिता में रूपम कुमारी की टीम ने जीत हासिल की। जबकि जयंती कुमारी की टीम उपविजेता रही।
बैडमिंटन प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में सुधाकर कुमार विजेता और लालतू कुमार उर्फ करिया उपविजेता बने। महिला वर्ग में कुमारी उर्वशी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और उजाला भारती उपविजेता रही।
इस अवसर पर पूर्व जिला परिषद प्रतिनिधि कृष्ण देव मंडल, पप्पू सिंह, स्थानीय मुखिया पति नवीन कुमार मंडल, समाजसेवी संजीव कुमार मंडल, दशरथ मुखिया, प्रधानाध्यापक अनिरुद्ध मंडल, शिक्षक शिवराज राम, कौशल कुमार, हीरा साह सहित प्रतिभागी गौतम कुमार, गंभीर गणेश कुमार, श्वेता भारती, कुमारी उर्वशी, उजाला भारती, उत्सव आनंद, लालतू कुमार, पंकज कुमार, रूपम कुमारी, निशा कुमारी, जयंती कुमारी, सुधा कुमारी, सुधाकर कुमार, अमृता कुमारी, शिखा कुमारी, अपर्णा कुमारी, अंकित कुमार, प्रशांत कुमार, गुरुदेव कुमार, अनोखा कुमारी और गुड़िया कुमारी शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं