सुपौल। नगर पंचायत सिमराही अंतर्गत दुर्गापुर अवस्थित गुदरी हाट के सैरात को लेकर सोमवार को नगर पंचायत कार्यालय में बोली प्रक्रिया संपन्न हुई। इस प्रक्रिया में कुल पांच लोगों ने भाग लिया, जिनमें शिव शंकर यादव, घनश्याम ठाकुर, प्रेमचंद झा, उमेश कुमार गुप्ता और आरती कुमारी शामिल रहे।
सैरात की बोली की शुरुआत 2 लाख 9 हजार रुपये से हुई, जिसमें सबसे अधिक 6 लाख 60 हजार रुपये की बोली लगाकर शिव शंकर यादव ने दुर्गापुर गुदरी हाट का सैरात अपने नाम कर लिया।
बोली प्रक्रिया के दौरान मुख्य पार्षद यशोदा देवी, कार्यपालक पदाधिकारी वीणा वैशाली सहित विभिन्न वार्डों के पार्षद मौजूद रहे। मौके पर उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि मनीष भगत, वार्ड पार्षद गोपीकांत झा, बबलू सादा, राजाराम मेहता, गीता देवी, धीरेंद्र राम, पार्षद प्रतिनिधि सागर यादव, प्रमोद साह, विजय कुमार, तपेश्वर यादव, नाजिर बबलू कुमार सहित अन्य कार्यालय कर्मी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं