सुपौल। पिपरा मुख्यालय स्थित विनोबा मैदान के आगे एनएच 106 के किनारे बीती रात चाय-नाश्ते की दुकान और एक सैलून में अचानक आग लग गई। स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दुकान में रखा बेंच, डेस्क सहित हजारों की संपत्ति जलकर राख हो चुकी थी।
इस संबंध में पिपरा वार्ड नंबर 5 निवासी चाय-नाश्ते की दुकान के मालिक विकास कुमार साह ने अंचल अधिकारी, पिपरा को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। दिए गए आवेदन में उन्होंने दुकान में रखे बेंच, डेस्क, बर्तन समेत कुल 85 हजार रुपये मूल्य के सामान जल जाने की बात कही है।
विकास कुमार साह ने अपने आवेदन में यह भी आरोप लगाया है कि उनकी दुकान को दुश्मनी के कारण पेट्रोल छिड़ककर जलाया गया है। घटना के संबंध में स्थानीय प्रशासन मामले की जांच में जुट गया है।
कोई टिप्पणी नहीं