सुपौल। बसंतपुर प्रखंड अंतर्गत सातनपट्टी पंचायत के वार्ड संख्या 1 स्थित ढाढा नव दुर्गा मंदिर में माता दुर्गा सहित अन्य देवताओं की संगमरमर की मूर्तियों की स्थापना से पहले सोमवार को भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया। इस धार्मिक यात्रा में 500 से अधिक कलशधारी महिलाओं सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।
कलश यात्रा ढाढा नव दुर्गा मंदिर से आरंभ होकर कोसी नदी तक गई, जहां जल भरने के बाद यात्रा पुनः मंदिर परिसर में आकर संपन्न हुई। पूरे मार्ग में माँ दुर्गा के जयकारों से माहौल भक्तिमय हो गया।
मंदिर प्रबंधक दिलीप कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मंदिर में माँ दुर्गा, लक्ष्मी, सरस्वती, कार्तिक, गणेश एवं राम-लक्ष्मण की सुंदर संगमरमर की मूर्तियाँ राजस्थान के जयपुर से मंगाई गई हैं। मंगलवार को इन प्रतिमाओं का नगर भ्रमण कराया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना करते हुए बढ़-चढ़कर भाग लिया।
मंदिर प्रांगण में 30 अप्रैल को प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन होगा, जिसमें वाराणसी से पधारे विद्वान पंडितों द्वारा वैदिक विधि-विधान के साथ मूर्तियों की प्रतिष्ठा की जाएगी।
इस धार्मिक आयोजन को सफल बनाने में राम नरेश सिंह, अरुण कुमार सिंह, सुचिन्द्र कुमार सिंह, मुनमुन कुमार सिंह, गोरी शंकर सिंह, रंजीत कुमार सिंह, शानू सिंह, अनमोल सिंह, हिमांशु सिंह, चुनचुन सिंह, मनीष कुमार सिंह, चंदन कुमार सिंह सहित कई अन्य स्थानीय लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कोई टिप्पणी नहीं