- पिपरा कांड संख्या-117/25 में निष्पक्ष जाँच का आश्वासन
- गरीबों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं – लघु जल संसाधन मंत्री
सुपौल। हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्यूलर) की ओर से बुधवार को टाउन हॉल, सुपौल में एक दिवसीय कार्यकर्ता समीक्षा बैठक आयोजित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार सरकार के लघु जल संसाधन मंत्री डॉ. संतोष कुमार सुमन ने दीप प्रज्वलित कर की। कार्यक्रम में अतिथियों का पारंपरिक रूप से फूल, माला, अंगवस्त्र और बुके से स्वागत किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष चक्रधर प्रसाद ऋषिदेव ने की।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए डॉ. सुमन ने कहा कि हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा एक गरीबों की पार्टी है, जो सदैव शोषित, वंचित और उपेक्षित वर्ग की आवाज़ उठाती रही है। उन्होंने कहा कि संगठन को जमीनी स्तर पर और अधिक मज़बूत बनाने की आवश्यकता है। सप्ताह में कम से कम एक दिन पार्टी को देने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि संगठन की ताकत ही गरीबों की आवाज़ को धार देती है।
डॉ. सुमन पिपरा प्रखंड के पथरा गांव पहुंचे और कर्ण कुमार उर्फ अंकुश बाबू के परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना प्रकट की। उन्होंने पिपरा थाना कांड संख्या-117/25 की निष्पक्ष जाँच का भरोसा दिलाया और इस संबंध में पुलिस अधीक्षक से फोन पर बात की। उन्होंने कहा कि न्यायालय में प्रोटेस्ट और मुख्यमंत्री व पुलिस महानिदेशक से मिलकर उच्च स्तरीय जाँच की मांग की जाएगी।
मंत्री ने कहा कि आवेदन पर जल्दबाज़ी में हस्ताक्षर कराना मृतक परिवार के साथ धोखा है, और यह जांच का विषय है कि यह दुर्घटना थी या सुनियोजित हत्या। इसके साथ ही उन्होंने किशनपुर प्रखंड के बोरहा पंचायत वार्ड नं. 03 के महादलित टोला में दो माह से जारी विद्युत कटौती को अन्यायपूर्ण बताया और इसमें संलिप्त कनिय विद्युत अभियंता व बिजली मिस्त्री पर त्वरित कार्रवाई की मांग की।
कार्यक्रम के दौरान लोरिक विचार मंच के प्रदेश संयोजक डॉ. अमन कुमार ने बी.बी.सी. कॉलेज सभागार में मंत्री को अंगवस्त्र, मोमेंटो और बुके भेंट कर सम्मानित किया तथा लोन माफी से संबंधित मांग पत्र भी सौंपा।
बैठक में पूर्णिया जिला अध्यक्ष राजेन्द्र यादव, मधेपुरा जिला अध्यक्ष चंदन ऋषिदेव, सरिता देवी, तुलसी सादा, मंजू देवी, शिव कुमार राम, संतोष कुमार राम, फेकन सादा, विपिन कुमार यादव, उदय नारायण चौधरी, अमरेन्द्र सादा, शशि मंडल, चन्देश्वरी सादा, हृदय सादा, गीता देवी सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं