सुपौल। प्रखंड के बनैनिया पंचायत वार्ड संख्या 12 में सोमवार रात चूल्हे की चिंगारी से लगी आग ने दो परिवारों के चार फूस के घरों को राख के ढेर में तब्दील कर दिया। इस हादसे में करीब तीन लाख से अधिक की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मो. सलाउद्दीन, जो वर्ष 2011 की बाढ़ के बाद बनैनिया से विस्थापित होकर सरायगढ़ पंचायत वार्ड 11 में अस्थायी फूस की झोपड़ी में रह रहे थे, उसके घर में चूल्हे की चिंगारी से अचानक आग लग गई। आग की चपेट में उनके दो फूस के घर, दो बकरी, दो गाय, अनाज, कपड़े, बर्तन और अन्य घरेलू सामान पूरी तरह जलकर नष्ट हो गए।
आग की लपटें इतनी तेज थी कि पड़ोसी मो. सदरे आलम के भी दो फूस के घर, उनमें रखा अनाज, कपड़ा, बर्तन आदि जलकर राख हो गया। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
घटना के बाद बनैनिया पंचायत के मुखिया श्याम कुमार यादव मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवारों को सांत्वना देते हुए सरकारी स्तर पर उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया।
वहीं प्रखंड के अंचलाधिकारी धीरज कुमार ने भी घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए कहा कि पीड़ित परिवारों को शीघ्र ही सरकारी सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं