Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

पिपरा : आठ पंचायतों में विशेष विकास शिविर का हुआ आयोजनप्र, चार-प्रसार के अभाव में नहीं पहुंचे अपेक्षित लाभार्थी



सुपौल। पिपरा प्रखंड क्षेत्र के आठ पंचायतों में बुधवार को बिहार महादलित विकास मिशन एवं अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया। इन शिविरों का उद्देश्य अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति समुदाय के लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देना और उनका त्वरित लाभ पहुँचाना था।

प्रत्येक शिविर स्थल पर राशन कार्ड, विद्यालय नामांकन, आंगनबाड़ी, जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र, आधार कार्ड निर्माण, कुशल युवा कार्यक्रम, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता समूह, ई-श्रम कार्ड, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, नल-जल योजना, नली-गली योजना समेत कुल 22 योजनाओं से संबंधित स्टाल लगाए गए।

बीडीओ अरविंद कुमार गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि चिन्हित स्थलों पर शिविर का आयोजन पंचायत सचिव एवं विकास मित्र की जिम्मेदारी में किया गया, जबकि इसकी निगरानी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी द्वारा की जानी थी। हालांकि, पिपरा के कल्याण पदाधिकारी अवकाश पर होने के कारण अन्य प्रखंड से पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया था।

शिविर में लाभार्थियों द्वारा जाति प्रमाणपत्र, आवासीय प्रमाणपत्र, राशन कार्ड, जन्म प्रमाणपत्र एवं वृद्धा पेंशन जैसी योजनाओं के लिए सबसे अधिक आवेदन दिए गए। पथरा उत्तर और थुमहा पंचायतों में शिविर में लोगों की भागीदारी देखी गई, परंतु कई अन्य पंचायतों में प्रचार-प्रसार की कमी के कारण अपेक्षित लाभार्थी नहीं पहुँच पाए।

ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी देने और आवेदन की प्रक्रिया में सहायता देने हेतु लगाए गए स्टालों की संख्या भी कुछ पंचायतों में सीमित रही। कुछ जगहों पर केवल 5 से 7 स्टाल ही लगाए गए थे, जबकि निर्देशानुसार सभी 22 योजनाओं के लिए अलग-अलग स्टाल लगाए जाने थे।

मौके पर बीडीओ अरविंद कुमार गुप्ता के साथ मुखिया मसरूद्दीन, मुखिया दिनेश प्रसाद चौधरी सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि और कर्मी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं