Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

निर्मली : मजदूर दिवस पर सफाईकर्मियों को किया गया सम्मानित

 


सुपौल। मजदूर दिवस के अवसर पर नगर पंचायत निर्मली कार्यालय के सभागार में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में नगर प्रशासन द्वारा नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने में अहम भूमिका निभाने वाले सफाईकर्मियों को सम्मानित किया गया।

समारोह में महिला सफाईकर्मियों को साड़ी और मिठाई, जबकि पुरुष सफाईकर्मियों को गमछा और मिठाई भेंट स्वरूप प्रदान कर सम्मानित किया गया। सम्मान पाकर सफाईकर्मियों के चेहरे पर खुशी और गर्व साफ झलकता नजर आया।

मुख्य पार्षद प्रतिनिधि जगरनाथ कामत ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि नगर की स्वच्छता और सुंदरता कायम रखने में दैनिक मजदूरों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि मजदूर वर्ग के बिना कोई भी विकास कार्य संभव नहीं है।

उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि सह वार्ड पार्षद विष्णुदेव महतो ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से मजदूरों का मनोबल बढ़ता है और वे अपने कार्य के प्रति अधिक समर्पण महसूस करते हैं। उन्होंने सुझाव दिया कि मजदूर दिवस पर हर वर्ष इस प्रकार का आयोजन नियमित रूप से होना चाहिए।

समारोह में पूर्व उपमुख्य पार्षद सह वार्ड पार्षद रंजीत नायक, स्वच्छता पदाधिकारी दीपक कुमार, जेई बिनोद चौधरी, विकास कुमार पासवान, गौरव कुमार, गोपाल चौधरी, मनोज कुमार सहित कई कर्मचारी और गणमान्य लोग उपस्थित थे। सभी ने एक स्वर में मजदूरों के योगदान की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


कोई टिप्पणी नहीं