सुपौल। भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 45वीं बटालियन की शैलेशपुर बीओपी के जवानों ने मानव तस्कर रोधी इकाई के सहयोग से एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नेपाल ले जाई जा रही एक नाबालिग लड़की को मानव तस्कर के चंगुल से मुक्त कराया। कार्रवाई के बाद दोनों को नेपाल पुलिस के हवाले कर दिया गया।
जानकारी देते हुए एसएसबी 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि रविवार देर शाम शैलेशपुर बीओपी के चेकपोस्ट पर तैनात जवानों ने भारत से नेपाल की ओर जा रहे एक युवक और लड़की को संदेह के आधार पर रोका। पूछताछ के क्रम में यह स्पष्ट हुआ कि लड़की नाबालिग है और युवक उसे बहला-फुसलाकर नेपाल ले जा रहा था, संभवतः शादी के बहाने।
मानव तस्कर की पहचान नेपाल के सप्तरी जिले के गोईठी निवासी 22 वर्षीय ओम प्रकाश सादा के रूप में हुई है। कार्रवाई के दौरान एसएसबी के उप निरीक्षक करम सिंह सहित अन्य जवान और मानव तस्कर रोधी इकाई की उप निरीक्षक भावना व अन्य सदस्य भी मौजूद थे।
कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि एसएसबी और मानव तस्कर रोधी इकाई सीमावर्ती क्षेत्रों में मानव तस्करी को रोकने के लिए सतर्कता के साथ कार्य कर रही है और भविष्य में भी ऐसी किसी भी गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं