सुपौल। संतमत के महान संत महर्षि मेंही परमहंस जी महाराज की 140वीं जयंती रविवार को पिपरा के बुलंदी स्थान, तेतराही स्थित सत्संग भवन में श्रद्धा, भक्ति और हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर सुबह से ही संतमत के अनुयायियों में विशेष उत्साह देखा गया।
जयंती के अवसर पर सुबह प्रभात फेरी निकाली गई जो बुलंदी स्थान स्थित सत्संग भवन से शुरू होकर बाजार के विभिन्न मार्गों से गुजरी। प्रभात फेरी के दौरान श्रद्धालुओं ने जयघोष और भजन-कीर्तन करते हुए जनमानस को आध्यात्मिक संदेश दिया।
इसके बाद सत्संग भवन परिसर में भव्य भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। वहीं, सत्संग कार्यक्रम में वक्ताओं ने महर्षि मेंही जी के जीवन दर्शन, उनकी साधना पद्धति और मानवता के लिए दिए गए संदेशों पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर उदय शर्मा, किरण शर्मा, श्यामा जायसवाल, गंगा मंडल, कैलाश गुप्ता, रमाकांत मंडल, उपेंद्र गुप्ता, संतोष डे, मंजू देवी, भारती देवी सहित बड़ी संख्या में संतमत अनुयायी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं