सुपौल। संत सद्गुरु महर्षि मेंही परमहंस जी महाराज की 141वीं पावन जयंती समारोह रविवार को सरायगढ़ स्थित महर्षि मेंही दास सत्संग भवन में श्रद्धा, भक्ति और धूमधाम के साथ मनाई गई। इस पावन अवसर पर सत्संग प्रेमियों ने प्रभात फेरी, ध्यान, स्तुति और प्रसाद वितरण जैसे विविध कार्यक्रमों में भाग लिया।
सुबह स्वामी रसानंद बाबा एवं स्वामी सत्यनारायण बाबा के नेतृत्व में महिला व पुरुष श्रद्धालुओं की एक विशाल प्रभात फेरी निकाली गई। यह फेरी सत्संग भवन सरायगढ़ से निकलकर एनएच 327ए, एनएच 27 और हॉस्पिटल रोड समेत कई प्रमुख मार्गों से गुजरी। फेरी के दौरान श्रद्धालु “गुरु महाराज अमर रहें”, “संतमत का संदेश – आत्मा का सच्चा देश” जैसे नारों से वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर रहे थे।
प्रभात फेरी के पश्चात सत्संग भवन में ध्यान व स्तुति का आयोजन हुआ, जिसके उपरांत श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। श्रद्धा और भक्ति से परिपूर्ण इस आयोजन में सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे।
इस अवसर पर रामचंद्र साह, रामविलास साह, शिवानंद गुप्ता, जगरनाथ गुप्ता, शिबू गुप्ता, विष्णु कांत साह, माखन साह, जीवानंद साह, राजेश कुमार यादव, रामजी प्रसाद गुप्ता सहित अनेक सत्संग प्रेमी उपस्थित होकर आयोजन को सफल बनाया।
कोई टिप्पणी नहीं