सुपौल। त्रिवेणीगंज आदर्श थाना परिसर में शनिवार को राजस्व अधिकारी राकेश कुमार, डाटा ऑपरेटर अमन कुमार और सहायक अवर निरीक्षक बी. डी. सिंह की संयुक्त अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दरबार में थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों से भूमि विवाद से जुड़े कुल 23 मामले प्रस्तुत किए गए।
राजस्व अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि जनता दरबार में 5 नए और 18 पुराने मामले शामिल हुए। सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों द्वारा प्रस्तुत दस्तावेजों और दलीलों की गहनता से जांच की गई, जिसके आधार पर 2 मामलों का निष्पादन मौके पर ही कर दिया गया। उन्होंने बताया कि शेष 21 मामलों की सुनवाई आगामी जनता दरबार में की जाएगी।
जनता दरबार का उद्देश्य आम जनता को भूमि विवाद से जुड़ी समस्याओं का त्वरित समाधान उपलब्ध कराना है। इस अवसर पर राजस्व और पुलिस विभाग के कर्मी भी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं