सुपौल। प्रतापगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार को विशेष समकालीन अभियान के तहत पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की। तेकुना पंचायत अंतर्गत इमामपट्टी वार्ड नंबर 9 निवासी उपेंद्र उरांव को 41 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
इस संबंध में पुलिस अवर निरीक्षक नीरज कुमार आचार्य ने बताया कि वे चौकीदार उमेश पासवान और सशस्त्र बल के साथ शुक्रवार शाम गश्ती पर निकले थे। उसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि उपेंद्र उरांव अपने घर में अवैध रूप से शराब बेचने का धंधा कर रहा है। सूचना मिलते ही टीम तत्काल निशानदेही पर इमामपट्टी पहुंची।
पुलिस वाहन को देखते ही एक व्यक्ति भागने लगा जिसे पीछा कर मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उसकी पहचान उपेंद्र उरांव के रूप में हुई। इसके बाद पुलिस ने भीड़ के सामने उसके घर की तलाशी ली, जहां चार गैलन में छिपाकर रखा गया 41 लीटर देशी शराब बरामद किया गया।
पुलिस ने बरामद शराब को जब्त करते हुए आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी कर आरोपी को जेल भेज दिया। पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि अवैध शराब कारोबार की सूचना तुरंत दें, ताकि ऐसे गैरकानूनी गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके।
कोई टिप्पणी नहीं